मामूली बढ़त के साथ लिस्ट होने के बाद उछले पार्थ इलेक्ट्रिकल्स के शेयर
नई दिल्ली, 11 अगस्त (हि.स.)। इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी पार्थ इलेक्ट्रिकल्स के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 170 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज एनएसई के एसएमई
स्टॉक मार्केट में मामूली बढ़त के साथ पार्थ इलेक्ट्रिकल्स की लिस्टिंग


नई दिल्ली, 11 अगस्त (हि.स.)। इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी पार्थ इलेक्ट्रिकल्स के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 170 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 2.35 प्रतिशत प्रीमियम के साथ इसकी लिस्टिंग 174 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के बाद लिवाली शुरू हो जाने के कारण इसकी स्थिति में थोड़ा और सुधार हुआ। दोपहर 12 बजे तक का कारोबार होने के बाद कंपनी के शेयर 183 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। इस तरह अभी तक के कारोबार के बाद कंपनी के आईपीओ निवेशक 7.72 प्रतिशत के मामूली मुनाफे में हैं।

पार्थ इलेक्ट्रिकल्स का 49.72 करोड़ रुपये का आईपीओ 4 से 6 अगस्त के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 23.77 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 17.65 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 43.93 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 20.28 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के जरिये जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी गुजरात में जीआईएस मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी और ओडिशा में एक अन्य प्लांट लगाने, शॉर्ट-टर्म लोन चुकाने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

आपको बता दें कि वडोदरा स्थित इस कंपनी के क्लायंट्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज, अदानी ग्रुप, टाटा पावर, आदित्य बिड़ला ग्रुप, बीएचईएल, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टूब्रो, सीमेंस, जीएफएल और जिंदल स्टील एंड पावर जैसे बड़े नाम शामिल हैं। कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपनी पहुंच बनाई है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में मीडियम वोल्टेज स्विचगियर पैनल्स, वैक्यूम सर्किट ब्रेकर (वीसीबी) पैनल्स, अर्थ लिंक बॉक्स, कंट्रोल एंड रिले पैनल्स (सीआरपी) और कॉम्पैक्ट सबस्टेशन (सीएसएस) शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक