Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 11 अगस्त (हि.स.)। पानीपत के सेक्टर 29 स्थित हैंडलूम फैक्ट्री में सोमवार तड़के भीषण आग लग गई। उद्याेग परिसर रविवार रात से बंद था। सोमवार की अलसुबह चौकीदार ने आग लगने की सूचना मालिक को दी, साथ ही दमकल को भी सूचित किया गया।
सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। 10 गाड़ियों ने आग बुझाने के लिए कई चक्कर लगाए लेकिन आग भीषण होने के चलते उस पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इस फैक्ट्री में दरी एवं बाथ मैट बनाए जाते थे।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 29 में उद्यमी रमेश वर्मा की एमआरआर प्राइवेट लिमिटेड नाम से फैक्ट्री है। जिसमें दरियां, बाथ मैट बनाए जाते हैं। रविवार सुबह की शिफ्ट के बाद 8 बजे से फैक्ट्री बंद है। सोमवार अचानक सुबह 4 बजे फैक्ट्री के चौकीदार ने फैक्ट्री मालिक को फोन कर आग लगने की सूचना दी। सूचना पर रमेश वर्मा फैक्ट्री पहुंचे। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां पहले ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही थी। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस आगजनी से फैक्ट्री में करोड़ों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा