Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,11अगस्त(हि.स.)। जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र स्थित फुलवार पंचायत में औषधि निरीक्षको की टीम ने प्रभा रानी मेडिकल स्टोर पर सोमवार को छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में फिजिशीयन सैंपल और एक्सपाइरी दवा सहित अन्य प्रतिबंधित दवाएं जब्त की है। उक्त कारवाई डीएम सौरभ जोरवाल के निर्देश पर बंजरिया अंचल अधिकारी सह दंडाधिकारी रोहन रंजन सिंह के नेतृत्व में औषधि निरीक्षकों की टीम ने की है।
औषधि निरीक्षक दयानंद प्रसाद ने बताया कि जांच के क्रम में पाया गया कि बगैर लाइसेंस के प्रभा रानी मेडिकल स्टोर का संचालन विकास कुमार सिंह के द्वारा किया जा रहा है।छापेमारी के दौरान कुछ प्रतिबंधित संदिग्ध दवाएं भी मिले है,जिसका सैंपल जांच के लिए लैब को भेजा जायेगा।साथ ही बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर संचालन के मामले में उक्त दवा दुकान संचालक के विरुद्ध न्यायालय में अभियोजन दायर किया जायेगा। छापेमारी टीम में औषधि निरीक्षक सुशील कुमार, राकेश सिंह, मो. रइश आलम व सागरमल सोनी शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार