प्रेमी ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान, प्रेमिका की हालत गंभीर
हरिद्वार, 11 अगस्त (हि.स.)। एक विवाहित प्रेमी ने सोमवार को प्रेमिका के साथ रेल के आगे कूदकर अपनी जान दे दी, प्रेमिका को गंभीर अवस्था में अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर जमालपुर गांव की है, जहां तीन बच्चों के
प्रेमी प्रेमिका  के दुखी परिजन


हरिद्वार, 11 अगस्त (हि.स.)। एक विवाहित प्रेमी ने सोमवार को प्रेमिका के साथ रेल के आगे कूदकर अपनी जान दे दी, प्रेमिका को गंभीर अवस्था में अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर जमालपुर गांव की है, जहां तीन बच्चों के पिता एक विवाहित प्रेमी ने प्रेमिका के साथ इकबालपुर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने उसको उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक परवेज़ पुत्र शकूर पहले से शादीशुदा और तीन बच्चों का पिता था, जबकि युवती की हाल ही में सगाई तय होने वाली थी। लेकिन इससे पहले ही वह लापता हो गई। परिजन उसकी तलाश कर ही रहे थे कि आज यह घटना हो गई। दोनों परिवार मूल रूप से सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और आपस में रिश्तेदार भी हैं। वर्तमान में वे भगवानपुर क्षेत्र के किशनपुर जमालपुर गांव में रह रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला