मन्दिर से वापस लौट रहा कार सवार युवक नदी के तेज बहाव में बहा
बिजनौर,11 अगस्त (हि.स.) | बढ़ापुर क्षेत्र के कलवा वीर मंदिर से कार द्वारा दर्शन कर वापस लौट रहा युवक कार सहित गुलाह नदी में बह गया। पेड़ों की शाखाओं के सहारे युवक कार से बाहर निकला। जबकि कार को लोगों ने आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तलाश कर जेसीबी से बा
नदी में डूबी कार को निकालते हुए


बिजनौर,11 अगस्त (हि.स.) | बढ़ापुर क्षेत्र के कलवा वीर मंदिर से कार द्वारा दर्शन कर वापस लौट रहा युवक कार सहित गुलाह नदी में बह गया। पेड़ों की शाखाओं के सहारे युवक कार से बाहर निकला। जबकि कार को लोगों ने आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तलाश कर जेसीबी से बाहर निकाला।

कस्बे के समीप गुलाह नदी पार बाबा कलवा वीर मंदिर स्थित है। जहां पर सोमवार को काफी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचते है थाना नहटौर के ग्राम कश्मीरी राधोपुर निवासी अभय कुमार पुत्र अशोक कुमार अपनी बैगनआर कार से रविवार की शाम बाबा के दर्शन करने आया था रात्रि में वह मंदिर पर ही ठहर गया। सुबह सवेरे लगभग चार बजे वह वापस घर लौट रहा था गुलाह नदी पर बने रपटे पर गाड़ी के पहुंचते ही नदी का जलस्तर बढ़ गया। युवक कार सहित नदी की तेज धार में बहने लगा। कुछ दूर बहने पर युवक ने नदी किनारे एक पेड़ की शाखा को पकड़ लिया और उसी की मदद से गाड़ी से बाहर निकला। जबकि गाड़ी पानी के तेज बहाव में बह गई। युवक ने घटना की जानकारी पास के मुहल्ला पक्काबाग निवासी लोगों को दी। सूचना मिलने पर सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। युवकों ने नदी में गाड़ी को तलाशना किया। घटनास्थल के लगभग 600 मीटर की दूरी पर गाड़ी पानी में डूबी हुई मिली। पुलिस ने ट्रैक्टर और जेसीबी मंगवाकर कार को बमुश्किल नदी से बाहर निकलवाया। सूचना मिलने पर युवक के स्वजन भी मौके पर पहुंचे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र