मप्रः राज्यपाल और मुख्यमंत्री मंगलवार को क्रिस्प के स्थापना दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल
- तीन विश्वविद्यालयों के साथ होगा क्रिस्प का एमओयू भोपाल, 11 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार, 12 अगस्त को दोपहर 12 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में क्रिस्प के 29वें स्था
राज्यपाल और मुख्यमंत्री


- तीन विश्वविद्यालयों के साथ होगा क्रिस्प का एमओयू

भोपाल, 11 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार, 12 अगस्त को दोपहर 12 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में क्रिस्प के 29वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार, कौशल विकास एवं रोज़गार मंत्री गौतम टेटवाल, प्रमुख सचिव मनीष सिंह और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

क्रिस्प के प्रबंध संचालक डॉ. श्रीकांत पाटिल ने सोमवार को बताया की क्रिस्प के 29वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ एवं “सक्षम योजना” के अंतर्गत “टू व्हीलर सर्विस असिस्टेंट” एवं “शोरूम एडवाइजर” प्रशिक्षित हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये जाएँगे। साथ ही नई साझेदारियों के लिए बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय - भोपाल, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय - इंदौर, एवं क्रान्तिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय, खरगोन के साथ एमओयू किया जायेगा।

सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफॉर्मेंस (CRISP) तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, मध्यप्रदेश शासन की एक संस्था है जो की विगत 28 वर्षों से कौशल विकास, औद्योगिक प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण, और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रहा है। संस्था ने न केवल मध्य प्रदेश में, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कार्य किया है और अपना परचम लहराया है। क्रिस्प प्रदेश की अग्रणी संस्थाओं में से एक है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर