Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 11 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए नवीन भवन एवं स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना की मांग को लेकर 11 अगस्त को क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा से मिले। उन्हें ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही उनकी समस्याओं के हल निकालने की मांग की है।
गढ़डोंगरी माल के ग्रामीण, पंचायत प्रतिनिधि और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सोमवार को जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे। यहां जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। कार्यालय पहुंचे जनपद सदस्य द्वय शिव मरकाम, पन्नालाल मरकाम, सरपंच रजनी नेताम, केसरी ठाकुर, कपिल मरकाम, दीनू नेताम, नाथूलाल ध्रुव, रोहित नेताम आदि ने जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा से मिलकर ग्रामीणों की समस्याओं से अगवत कराया, जिसे श्री सार्वा गंभीरता से सुने। इसके बाद तत्काल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर गढ़डोंगरी के उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत गढ़डोंगरी माल में संचालित उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन काफी जर्जर हो चुका है। यह भवन लगभग 40 वर्ष पुराना है। जिसके कारण दीवारों में दरारें आ गई है। यहां रहने वाले कर्मचारियों एवं मरीजों को उपचार कराने में बहुत ही कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। किसी अनहोनी घटना से बचने के लिए तत्काल नए भवन बनाया जाएं।
शिक्षकों की पदस्थापना करने की मांग
वहीं शिक्षकों की कमी को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के शासकीय एवं माध्यमिक शाला में शिक्षकों की कमी से बच्चों की पढाई प्रभावित हो रही है। इस पर ग्रामीणों को जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा ने जल्द ही शिक्षकों की व्यवस्था दुरूस्त कराने का आश्वासन दिया है। ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर अबिनाश मिश्रा से भी मुलाकात की।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा