(अपडेट) युवक की चाकू घोंपकर हत्या, मुकदमा दर्ज
नई दिल्ली, 11 अगस्त (हि.स.)। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में सोमवार सुबह एक युवक की चाकू से घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रजी अहमद(33) के रूप में हुई। आज सुबह उसका खून से लथपथ शव एक खाली प्लॉट में मिला। गला रेतने के अलावा उसके पेट,
(अपडेट) युवक की चाकू घोंपकर हत्या, मुकदमा दर्ज


नई दिल्ली, 11 अगस्त (हि.स.)। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में सोमवार सुबह एक युवक की चाकू से घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रजी अहमद(33) के रूप में हुई। आज सुबह उसका खून से लथपथ शव एक खाली प्लॉट में मिला। गला रेतने के अलावा उसके पेट, कमर, गर्दन और हाथ पर चाकू के साथ निशान थे। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को शव के पास से ही शराब की खाली बोतल के अलावा चार गिलास बरामद हुए। जांच के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस आरोपितों की पहचान करने में जुटी है। आशंका है कि आरोपितों ने शराब पिलाने के बाद रजी अहमद को मौत के घाट उतारा। एक से अधिक व्यक्ति ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से छानबीन कर रही है। परिजनों ने आरोप लगाया कि रविवार रात रजी को उसका ही एक दोस्त घर से बुलाकर ले गया था।

उत्तर-पूर्वी जिले के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि रजी अपने परिवार के साथ गली नंबर-1, हरकेश मार्केट, खजूरी खास में किराए के मकान में रहता था। इसके परिवार में दो पत्नियां और चार बच्चे हैं। रजी पीओपी का काम करता था। इसके माता-पिता और परिवार के बाकी सदस्य बिहार में रहते हैं। रजी की पत्नी तबस्सुम खातून ने बताया कि रविवार रात उसके पति घर पर मौजूद थे। इस बीच 9.30 बजे बिहार का ही रहने वाला फैजान नामक रजी का दोस्त घर पर पहुंचा और रजी को अपने साथ ले गया। रजी रातभर घर नहीं लौटा। उसका मोबाइल फोन भी लगातार बंद आ रहा था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी