Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 11 अगस्त (हि.स.)। पुलिस थाना मैक्लोडगंज के तहत मैैक्लोडगंज में हरियाणा से आए एक पर्यटक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति अपने होटल रूम में सुबह बैड पर औंधे मुह लेटा हुआ अचेत अवस्था में पाया गया था। मृतक की पहचान गौरव गौतम (उम्र 38 साल) निवासी हिसार, हरियाणा के रूप में हुई है। इस संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर फिलहाल मृतक के शव को जोनल अस्पताल धर्मशाला में रखा है। साथ ही व्यक्ति के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। जिनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गौरव मैक्लोडगंज में घूमने आया था और 30 जुलाई से यहीं रह रहा था। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान यह बात भी सामने आ रही है कि व्यक्ति के परिजनों द्वारा उसे घर वापिस आने के लिए मोबाइल फोन से कॉल आ रही थीं, लेकिन उक्त व्यक्ति द्वारा तबीयत ठीक न होने की बात कहते हुए फिलहाल घर वापिस न आ पाने की बात कही जा रही थी। जबकि सोमवार को सुबह करीब 11 बजे के बाद पुलिस थाना मैक्लोडगंज में गौरव के होटल में ही अचेत अवस्था में पड़े होने की सूचना दी गई। जिसपर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच के दौरान उक्त व्यक्ति के नाक से खून व कोई तरल पदार्थ निकलते हुए पाया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को जांच के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला ले गई। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला में ही रखा है। साथ ही मृतक के परिजनों को इस बारे में सूचित कर दिया है।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए ए.एस.पी. हितेश लखनपाल ने बताया कि पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल में रखा गया है। जबकि आगामी जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया