Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हर घर तिरंगा - हर घर स्वच्छता अभियान के तहत सभी विकासखंड मुख्यालय में लगाया जाएगा तिरंगा बिक्री स्टॉल
स्कूलों के मरम्मत कार्य करे शीघ्र प्रारंभ : कलेक्टर
कोरबा/जांजगीर-चांपा, 11 अगस्त (हि.स.)। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम गरिमामय रूप से आयोजित किया जाए और सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण हों। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, बैठक व्यवस्था, साज-सज्जा, पेयजल, पार्किंग, सुरक्षा सहित अन्य सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ध्वजारोहण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शहीद परिवारों को सम्मान, आमंत्रित किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही, जिले के सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनों तथा राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों में रोशनी करने को कहा।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती वर्ष के आयोजन की तैयारी को लेकर विभागवार आयोजन की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में विभागीय योजनाओं एवं पिछले 25 वर्षों में विभागों द्वारा किए गए कार्यों को समाहित करते हुए साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित रजत जयंती वर्ष 15 अगस्त 2025 से 31 मार्च 2026 का आयोजित की जाएगी जिसमें शासन की उपलब्धियों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने शासन के निर्देशानुसार सभी विभागों को विभिन्न कार्यक्रमों, शिविर, सेमिनार व वर्कशॉप आयोजित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक में नगरीय क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों, सड़कों से आवारा मवेशियों को तत्काल सड़को से हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पशु चिकित्सा विभाग, सीईओ जनपद, सीएमओ, सहित संबंधित विभागों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवारा मवेशियों के सड़क पर बैठने वाले चिन्हित स्थलों की पहचान कर वहां से हटाने और गौशाला व कांजी हाऊस पहुंचाने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवारा मवेशियों के सड़क पर बैठने वाले चिन्हित स्थलों से पशुओं को हटाने एवं 24×7 शिफ्टवाइस ड्यूटी लगाने के निर्देश जनपद सीईओ एवं सीएमओ को दिए। इसके साथ ही मवेशियों को खुले में छोड़ने वाले मालिकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने मवेशियों को रेडियम बेल्ट लगाने, टैगिंग करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जनपद एवं नगरीय क्षेत्रों में पशु सुरक्षा समिति का गठन करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान के तहत सभी सभी जनपद सीईओ को सभी ब्लॉक मुख्यालय में तिरंगा बिक्री केंद्र स्टॉल लगाने कहा। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर कहा है कि स्कूलों के मरम्मत कार्य शीघ्र प्रारंभ करें एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करे। कलेक्टर ने एग्रिस्टेक में शत प्रतिशत किसानों का पंजीयन करने कहा ताकि शासकीय योजनाएँ और सेवाएँ सीधे और लाभार्थियों तक पहुँच सके। उन्होंने सभी विभागों को शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का अटल मॉनिटरिंग डैशबोर्ड में एंट्री करने के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी