Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उमरिया, 11 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के अमरपुर चौकी अंतर्गत सोमवार को एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज चल रहा है।
अमरपुर प्रभारी शिव नाथ प्रजापति ने बताया कि दो मोटर साइकिलों की आमने-सामने टक्कर में बीरदास कोल पुत्र रति राम कोल (25) निवासी ग्राम बसेहा डोंगरीटोला जिला उमरिया एवं अनिल कोल खेरवा घुनौर थाना बरही जिला कटनी की मौके पर मौत हो गई तो वहीं सचिन कोल पुत्र भोगी कोल (15) निवासी ग्राम बुजबुजा थाना बरही जिला कटनी की रास्ते मे मौत हो गई। वहीं सूरज कोल निवासी ग्राम बुजबुजा थाना बरही जिला कटनी, पुनीत सेन पिता दददू सेन (20) ग्राम मूंगवानी, पुष्पराज कोल पुत्र प्यारेलाल कोल निवासी ग्राम पथरहटा थाना बरही जिला कटनी को गंभीर हालत में बरही रिफर कर दिया गया है। अमरपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि बिना हेलमेट और अनियंत्रित गति के चलते दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हुई और तीन युवकों जान चली गई, यदि यातायात नियमों का पालन किया होता तो शायद किसी की जान नहीं जाती।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेन्द्र त्रिपाठी