नैनीताल जनपद के विद्यालयों में सोमवार को अवकाश घोषित, भारी बारिश के बाद नैनी झील के गेट खोले
नैनीताल, 11 अगस्त (हि.स.)। रात्रि से हो रही तेज वर्षा के कारण नैनीताल जनपद के सभी विद्यालयों में सोमवार को अवकाश घोषित किया गया। जिलाधिकारी कार्यालय से मुख्य शिक्षा अधिकारी को विद्यार्थियों और शिक्षकों को विद्यालय आने से छूट देने और जो अभी नहीं पहुंच
भारी बारिश के बाद नैनी झील


नैनीताल, 11 अगस्त (हि.स.)। रात्रि से हो रही तेज वर्षा के कारण नैनीताल जनपद के सभी विद्यालयों में सोमवार को अवकाश घोषित किया गया। जिलाधिकारी कार्यालय से मुख्य शिक्षा अधिकारी को विद्यार्थियों और शिक्षकों को विद्यालय आने से छूट देने और जो अभी नहीं पहुंचे हैं, उन्हें आने से रोकने के निर्देश दिये गये।

सुबह विद्यालय पहुंचे विद्यार्थियों को शिक्षकों की देखरेख में सुरक्षित घर भेजने के आदेश भी दिये गये। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पुष्कर टम्टा ने आदेश की पुष्टि की। भारी वर्षा से जनपद में जलभराव और यातायात में व्यवधान होने पर विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया, हालांकि देर से घोषित अवकाश के कारण कई बच्चों को वर्षा में भीगते हुए लौटना पड़ा।

उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी पूर्व में ही शिक्षा अधिकारियों को स्थानीय स्तर पर भी वर्षा की स्थिति में अवकाश घोषित करने के अधिकार दे चुके हैं, जिससे प्रभावित क्षेत्रों में ही पठन-पाठन बाधित हो और अप्रभावित क्षेत्रों में विद्यालय सामान्य रूप से संचालित हों। इस बीच मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए नैनीताल समेत अल्मोड़ा, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल और उधम सिंह नगर जिलों के कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा, गरज-चमक और तीव्र वर्षा की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।

सोमवार सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में कालाढुंगी में सर्वाधिक 70, नैनीताल में 38, रामनगर में 37.8, बेतालघाट में 27.5 और श्री कैंची धाम में 23.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वर्षा का क्रम जारी है और दिनभर वर्षा की संभावना है। भारी वर्षा से राष्ट्रीय राजमार्ग 109 भवाली-अल्मोड़ा, राष्ट्रीय राजमार्ग 121 रामनगर-बुआखाल, रामनगर-घुघुतियाधार, रामनगर-भंडारपानी व छह ग्रामीण मार्ग बंद हो गये हैं।

कई नालों में जलप्रवाह बढ़ा है और रामनगर के ढैला व धनगड़ी नालों के तेज बहाव से यातायात प्रभावित हुआ है। नैनीताल में झील का जलस्तर 87.17 फिट पहुंचने पर दोनों स्काडा गेट खोल दिये गये हैं। इस वर्ष जनवरी से अब तक 1287 मिमी वर्षा हो चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी