गौ आश्रय में लापरवाही पर पंचायत सचिव निलंबित, तीन अन्य पर भी विभागीय कार्रवाई : डीडीओ
कानपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। विकास खंड शिवराजपुर के वृहद गौ आश्रय स्थल, कमालपुर खोदन में लापरवाही मिलने पर ग्राम पंचायत सचिव राकेश झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। जबकि वृहद गौवंश आश्रय स्थल के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमाकांत सिंह का वेतन रो
निलंबित की प्रतीकात्मक फोटो


कानपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। विकास खंड शिवराजपुर के वृहद गौ आश्रय स्थल, कमालपुर खोदन में लापरवाही मिलने पर ग्राम पंचायत सचिव राकेश झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। जबकि वृहद गौवंश आश्रय स्थल के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमाकांत सिंह का वेतन रोकते हुए उन्हें नोटिस दिया गया है। वहीं खंड विकास अधिकारी शिवराजपुर बलराम और ग्राम प्रधान कमलेश कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। यह जानकारी सोमवार को जिला विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने दी।

शिवराजपुर स्थित वृहद गौ आश्रय स्थल कमालपुर खोदान में बीते कई दिनों से लापरवाही की शिकायतें मिल रहीं थीं। जिसे लेकर जिला विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह (डीडीओ) ने जमीनी हकीकत जानने और स्थिति को परखने मौके पर पहुंचे। गौशाला में चार गौवंश बीमार और कमजोर पाए गए और एक गौवंश की नौ अगस्त को मृत्यु हो चुकी थी, जिसका नियमानुसार निस्तारण किया गया। बीमार गौवंश का उपचार जारी है। गौशाला में पर्याप्त भूसा और साइलेज मिला, जबकि शेड के बाहर कीचड़ था, जिसे साफ कराया गया।

गौशाला में इस समय कुल 361 गौवंश संरक्षित हैं। इस दौरान यह भी पाया गया कि ग्राम पंचायत सचिव ने अभिलेख अद्यतन नहीं किए थे, जिन्हें तत्काल अद्यतन करने के निर्देश दिए गए हैं।

आगे उन्होंने कहा कि लापरवाही और शिथिल पर्यवेक्षण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जिम्मेदारों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप