Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पेरिस, 11 अगस्त (हि.स.)। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गाजा में नागरिकों की सुरक्षा और हमास को निरस्त्र करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के “स्थिरीकरण” मिशन की मांग की है। यह अपील उस समय आई है जब इजराइल द्वारा गाजा सिटी पर सैन्य कब्जा बढ़ाने की योजना पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना तेज हो रही है।
सोमवार को जारी बयान में मैक्रों ने कहा, “संघर्ष का विस्तार अभूतपूर्व गंभीरता की आपदा और स्थायी युद्ध की ओर एक सीधी दौड़ है। इस रणनीति के पहले शिकार इजराइली बंधक और गाजा के लोग होंगे।”
फ्रांसीसी राष्ट्रपति की यह मांग जुलाई में यूरोपीय संघ, अरब लीग और 17 देशों द्वारा हस्ताक्षरित उस दस्तावेज की प्रतिध्वनि है, जिसमें फिलिस्तीनी प्राधिकरण के अनुरोध पर ऐसे मिशन की स्थापना का आह्वान किया गया था।
इस अस्थायी बल के लिए कुछ हस्ताक्षरकर्ता देश सैनिक भेजने को तैयार हैं। मिशन का उद्देश्य नागरिकों की सुरक्षा, भविष्य के किसी भी शांति समझौते की निगरानी और गाजा में सुरक्षा जिम्मेदारियों का हस्तांतरण फिलिस्तीनी प्राधिकरण को सुनिश्चित करना होगा।
मैक्रों ने कहा, “यह युद्ध अब स्थायी युद्धविराम के साथ समाप्त होना चाहिए।” उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से इस शांति मिशन को स्थापित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि युद्ध की स्थायी स्थिति से निकलने और सभी के लिए शांति और सुरक्षा को फिर से बनाने का यह ही एकमात्र विश्वसनीय तरीका है।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय