Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 11 अगस्त (हि.स.)। नशे में धुत युवकों को गाली-गलौज करने से मना करने के बाद विवाद में बीच बचाव करना पिता-पुत्र को उस समय महंगा पड़ गया, जब आरोपितों ने दोनों को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्वजनों व ग्रामीणों ने खून से लथपथ दोनों घायलों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचाया। इधर पुलिस इस मामले में नाबालिग समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चाकूबाजी की इस घटना से ग्रामीणों में काफी दहशत है, क्योंकि इस तरह की घटनाएं गांव में पहले नहीं हो रही थी।
भखारा थाना प्रभारी प्रमोद अमलतास ने सोमवार को बताया कि चाकूबाजी की घटना ग्राम पंचायत गुजरा में रविवार रात करीब आठ-नौ बजे के बीच की है। विरेन्द्र कुमार, भागीराम साहू और गोपाल साहू तीनों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास अपने रिश्तेदार भुवन साहू के यहां छट्टी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रात में अपने घर लौट रहे थे, तभी भागीराम साहू ने बीच सड़क पर गाली गलौज कर रहे कुछ युवकों को मना करते हुए कहा कि परिवार की महिलाएं आ-जा रही है, गाली गलौज न करों। इसके बाद वह अपने घर चला गया। थोड़ी देर बाद आरोपितों ने मिथलेश साहू के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा। जानकारी होने पर भागीरथी और विरेन्द्र दौड़ते हुए घटना स्थल ठेला के पास पहुंचा और बीच-बचाव किया तो आरोपितों ने जेब में रखे चाकू को निकाल कर पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया है। इस घटना में भागीराम साहू 50 वर्ष व पुत्र विरेन्द्र साहू 25 वर्ष खून से लथपथ होकर घायल हो गए। वहीं मिथलेश साहू 22 वर्ष को भी हल्की चोट आई है। तीनों का उपचार धमतरी के एक निजी अस्पताल में जारी है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस रात में ही घटना स्थल पहुंची और दो आरोपितों को पकड़ लिया था। इस वारदात का मुख्य आरोपित घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। इस बीच संभावित स्थानों में छापा मारकर अतंत उसे भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में तोमेश्वर साहू उर्फ तरूण 18 वर्ष, शेषनारायण साहू 18 वर्ष और एक नाबालिग आरोपित शामिल है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा