पूर्व डिप्टी स्पीकर कृपासिंधु साहा का 91 वर्ष की आयु में निधन
हुगली, 11 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर और धनियाखाली से आठ बार विधायक रहे कृपासिंधु साहा का सोमवार को उनके निवास ‘कुंडेघर’ में निधन हो गया। वे 91 वर्ष के थे और लंबे समय से वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे। साहा
कृपसिंधु साहा फाइल फोटो


हुगली, 11 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर और धनियाखाली से आठ बार विधायक रहे कृपासिंधु साहा का सोमवार को उनके निवास ‘कुंडेघर’ में निधन हो गया। वे 91 वर्ष के थे और लंबे समय से वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे।

साहा 1967 और 1969 में धनियाखाली से चुनाव जीतकर विधायक बने थे। इसके बाद लगातार आठ बार वे इसी क्षेत्र से चुने गए और 2001 में आखिरी बार विधायक निर्वाचित हुए। 2002 से 2006 तक उन्होंने विधानसभा के डिप्टी स्पीकर का दायित्व निभाया।

उनके निधन पर चुंचुड़ा के विधायक असित मजूमदार, नगर पालिका चेयरमैन अमित राय, माकपा नेता मनोदिप घोष और फारवर्ड ब्लॉक के जिलाध्यक्ष सुनील साहा सहित कई नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की विचारधारा से प्रेरित साहा राजनीति में पार्टी की सीमाओं से परे रहकर कार्य करने के लिए जाने जाते थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय