Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 11 अगस्त (हि.स.)। चुनाव आयोग ने पंजीकृत एवं गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हाल में 334 ऐसे दलों को गैर सूचीबद्ध करने के बाद अब दूसरे चरण में 476 राजनीतिक दलों की पहचान की गयी है और इनका पंजीकरण रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू की गयी है।
चुनाव आयोग ने एक बयान में बताया कि दूसरे चरण में 476 पंजीकृत एवं गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की पहचान की गई है। यह विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं। इस प्रक्रिया में किसी तरह की जल्दबाजी और गड़बड़ी न हो इसके लिए संबंधित राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। इन राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। उन्हें संबंधित सीईओ के आगे सुनवाई का अवसर दिया जाएगा। सीईओ की अंतिम रिपोर्ट के आधार पर राजनीतिक दलों का पंजीकरण रद्द किया जाएगा।
चुनाव आयोग ने इन राजनीतिक दलों की राज्यवार सूची भी जारी की है। इसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से 121 हैं। इसके अलावा दिल्ली से 41, मध्य प्रदेश से 44, तमिलनाडु से 42 और बिहार से 15 राजनीतिक दल हैं।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा