Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई ,11 अगस्त (हि. स.) । ठाणे जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, जिले में हर घर तिरंगा - हर घर स्वच्छता नामक एक विशेष पहल शुरू की गई है। 'स्वतंत्रता उत्सव, स्वच्छता' टैगलाइन के तहत, यह पहल संस्कृति मंत्रालय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन के सहयोग से 15 अगस्त तक लागू रहेगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे और परियोजना निदेशक पंडित राठौड़ ने नागरिकों से इस अभियान में सार्वजनिक स्थानों, पानी की टंकियों, जल आपूर्ति सुविधाओं की सफाई और स्वच्छता तत्वों के सौंदर्यीकरण पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की है। छात्र और युवा गाँवों में स्वच्छता रैलियाँ निकालेंगे और घर-घर रंगोली व सजावट करके स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा।
इस मुहिम में जनभागीदारी के माध्यम से राष्ट्रीय गौरव और स्वच्छता की भावना को बढ़ावा देना है। साथ ही सतत जल आपूर्ति, स्वच्छता और स्वास्थ्य के लिए आवश्यक गतिविधियों का क्रियान्वयन शामिल है।नागरिकों और छात्रों से 'स्वच्छ सुजल गाँव' की शपथ लेना।
12 अगस्त: जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की टंकियों, नलों और पंप हाउसों की सफाई एव सौंदर्यकरण 13 अगस्त: से अपशिष्ट प्रबंधन, शौचालय रखरखाव, जल संरक्षण और प्लास्टिक से बचाव के बारे में जागरूकता व 14 अगस्त से गाँव में सार्वजनिक स्थानों की अंतिमसफाई 15 अगस्त: से फ़ेते डे ला चैस्टिट चैंपियन और स्वयं सेवकों का सम्मान किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा