मंडी में इन्डोर स्टेडियम बनने से यहां होगा राष्ट्रीय खेलों का आयोजन : अनिल शर्मा
मंडी, 11 अगस्त (हि.स.)। मंडी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की तरफ से टाउन हाल मंडी में जारी तीन दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता रविवार शाम को संपन्न हो गई। समापन समारोह में मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। एसोसिएशन के अध्यक
जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ विधायक अनिल शर्मा।


मंडी, 11 अगस्त (हि.स.)। मंडी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की तरफ से टाउन हाल मंडी में जारी तीन दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता रविवार शाम को संपन्न हो गई। समापन समारोह में मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक हाजरी ने मुख्यातिथि का टोपी पहनाकर स्वागत किया। विधायक अनिल शर्मा ने विजेता और उपविजेता रहे खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। अपने संबोधन में अनिल शर्मा ने आयोजकों को अपनी ऐच्छिक निधि से 40 हजार देने की घोषणा भी की।

उन्होंने कहा कि मंडी में प्रस्तावित इन्डोर स्टेडियम के बनने से यहां राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा सकेंगी, जिससे मंडी जिला को एक अलग पहचान मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस दिशा में प्रयास जारी हैं। मंडी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव दातुल चौहान ने बताया कि तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में जिला भर से आए करीब 180 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता से राज्य स्तर के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिनके लिए 12 अगस्त से 10 दिवसीय कैंप आयोजित किया जाएगा। 20 अगस्त से अंडर 19 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता उना में होगी जबकि अंडर-15 और 17 का आयोजन हमीरपुर में और अंडर-11 और 13 का आयोजन शिमला में किया जाएगा।

ये रहे विजेता

मंडी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के चीफ रैफरी अतुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अंडर-11 गर्ल्स सिंगल में समायरा विजेता, राधा मोहन उपविजेता, डबल में समायरा और वाणी विजेता, बॉयज सिंगल में अध्यात्म विजेता, अध्यांत उपविजेता, बॉयज डबल में अध्यांत और प्रणव विजेता, शिवांश और अर्नव उपविजेता, अंडर-13 गर्ल्ज सिंगल में डिमायरा विजेता, नव्या बहल उपविजेता, डबल में तनीशा और नव्या बहल विजेता, डिमायरा और समायरा उपविजेता, अंडर 13 बॉयज सिंगल में तक्षय विजेता और गुरवंश उपविजेता, बॉयज डबल में सार्थक और गुरवंश विजेता, आरूष और अहन उपविजेता, अंडर-15 गर्ल्ज सिंगल में अंकिता विजेता, डिमायरा उपविजेता, डबल में अंकिता और समायरा विजेता, तनीशा और नव्या बहल उपविजेता, बॉयज सिंगल में अर्नव शर्मा विजेता, अनुराग ठाकुर उपविजेता, डबल में देव चंदेल और शिवांश विजेता, अर्नव शर्मा और शिवम उपविजेता, अंडर-17 गर्ल्ज सिंगल में गरीमा विजेता और संसिता उपविजेता, डबल में गरीमा और अवनी विजेता, संसिता और वेदांशी उपविजेता, बॉयज सिंगल में तन्मय विजेता और कार्तिक उपविजेता, डबल में तन्मय और प्रथम विजेता, भवनीत और अंशुल उपविजेता, अंडर-17 मिस्क डबल में संसिता और भवनीत विजेता, वेदांशी और अंशुल उपविजेता, अंडर-19 गर्ल्ज सिंगल में गरीमा विजेता, संसिता उपविजेता, डबल में गरीमा और अवनी विजेता, संसिता और वेदांशी उपविजेता, बॉयज सिंगल में तन्मय विजेता, प्रथम उपविजेता, बॉयज डबल में ज्ञान और अग्रिम विजेता, पार्थ शर्मा और अनुराग उपविजेता, वूमेन सिंगल में गरीमा विजेता, प्रतिक्षा उपविजेता, वूमेन डबल में गरीमा और प्रतिक्षा विजेता, मेन सिंगल में प्रथम विजेता, तन्मय उपविजेता, मेन डबल में राहुल और अर्जुन विजेता जबकि दातुल और रतन उपविजेता रहे। यह चयनित बच्चों पांवटा साहिब मेंआयोजित 15 अगस्त से 17 अगस्त तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने पोंटा साहिब जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा