Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 11 अगस्त (हि.स.)। ए काइन उत्तर प्रदेश स्टेट चैप्टर के द्वारा सातवीं एनुअल मीटिंग का आयोजन मुरादाबाद के सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान में हुआ। कार्यक्रम में यूपीएसओएस और एमओएस का विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ। कांफ्रेंस में देशभर से जुटे नेत्र विशेषज्ञों ने अपने गहन मंथन और वर्षों के अनुभव को साझा किया। प्रोफेसर स्वप्न कुमार सामंता ने सभी का स्वागत किया।
कम्युनिटी आई हेल्थ सर्विसेज की सेवाएं जो कि उत्तर प्रदेश में दी जा रही हैं उनके पक्षों पर चर्चा करने के लिए विभिन्न राज्यों से आए डा बीएन चौधरी, डा प्रिया सुमन रस्तोगी, डा आलोक मजूमदार, डा मेघना राय, प्रो आरपी मौर्य, डा विनोद सिंह, डा नवेंदु राय, डा विजय जोशी, डा. प्रवीण वशिष्ठ ) को आमंत्रित किया गया था। सभी नेत्र विशेषज्ञों ने अपने गहन मंथन और वर्षों के अनुभव को साझा किया। इस कांफ्रेंस में पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल स्टूडेंट्स के द्वारा एक पोस्टर प्रेजेंटेशन का भी आयोजन किया गया। साथ ही केस प्रेजेंटेशन में डा सरिता, डा विशाल, डा शिवांगी, डा प्रेरणा, डा वैशाली, डा आदिति, डा हिमांशु, डा कीर्ति और डा आयशा ने आई केयर इंडस्ट्री के विभिन्न पहलुओं पर अपनी केस प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की। संचालन डा अभिषेक ने किया।
सफल कार्यक्रम आयोजन के लिए सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान के डायरेक्टर डा. प्रदीप अग्रवाल को सम्मानित किया गया। नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी बेहतरीन सेवाएं देने के लिए सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान के डा मुकेश कुमार, डा पीयूष कोहली व डा मयंक शर्मा को सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल