Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 11 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने 9 शामनाथ मार्ग बंगले पर अत्यधिक खर्च पर आवाज उठाने के लिए दिल्ली विधानसभा की विशेषाधिकार समिति के जारी समन का जवाब दिया। उन्होंने अपने जवाब में कहा कि दिल्ली विधानसभा में प्रक्रिया और संचालन के नियमों के नियम 82 को वर्तमान मामले में लागू नहीं किया जा सकता है, क्योंकि वर्तमान में ‘मैं न तो विधानसभा का सदस्य हूं और न ही सदन सत्र में है।’
देवेंद्र यादव ने अपने जवाब में बताया कि यह कल्पना से परे है कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा गठित की जा रही एक कमेटी उस मामले की जांच कैसे कर सकती है, जिसमें अध्यक्ष स्वयं शिकायतकर्ता हैं। देवेंद्र ने कहा कि यह प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत और विभिन्न न्यायिक निर्णयों के खिलाफ है।
देवेंद्र यादव ने अपने जवाब में कहा कि एक जिम्मेदार विपक्षी दल के रूप में कांग्रेस गरीबों, दलितों, किसानों, महिलाओं और युवाओं से संबंधित जनहित के मुद्दों को उठाती रहेगी।
कांग्रेस के लीगल एवं मानवाधिकार विभाग के चेयरमैन एडवोकेट सुनील कुमार के साथ वकीलों का एक समूह देवेंद्र यादव का जवाब उन्हें सौंपने और समन की अवैधता के बारे में बताने के लिए विशेषाधिकार कमेटी के अध्यक्ष से मिलना चाहता था, लेकिन उनके वकीलों से मिलने से इनकार किया गया। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव का जवाब विशेषाधिकार कमेटी के अध्यक्ष कार्यालय में जमा करा दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव