अपडेट : पुरूलिया में रेल पटरी पर तीन महिलाओं के शव मिलने से हड़कंप
कोलकाता, 11 अगस्त (हि.स.)। पुरुलिया जिले में सोमवार तड़के एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। मूरी-चांडिल शाखा के सुईसा रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी पर तीन महिलाओं के शव बरामद किए गए, जिनमें दो नाबालिग शामिल हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सोमवार तड़
अपडेट : पुरूलिया में रेल पटरी पर तीन महिलाओं के शव मिलने से हड़कंप


कोलकाता, 11 अगस्त (हि.स.)। पुरुलिया जिले में सोमवार तड़के एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। मूरी-चांडिल शाखा के सुईसा रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी पर तीन महिलाओं के शव बरामद किए गए, जिनमें दो नाबालिग शामिल हैं।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सोमवार तड़के एक मालगाड़ी के चालक की नजर पटरी पर पड़े शवों पर पड़ी, जिसके बाद उसने तुरंत ट्रेन रोक दी और घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही जीआरपी (सरकारी रेलवे पुलिस) की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया के देबेन महाता सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा।

अभी तक शवों की पहचान नहीं हो पाई है और मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या शवों को किसी ने पटरी पर फेंका था या फिर वे किसी यात्री ट्रेन से गिरे।

पुरुलिया के पुलिस अधीक्षक अविजीत बनर्जी स्वयं मौके पर पहुंचे और जांच का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मामले की हर पहलुओं की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट होंगे।

सूत्रों के अनुसार, यह संभवतः हत्या का मामला हो सकता है। आशंका जताई जा रही है कि महिलाओं की हत्या कहीं और की गई और शवों को पटरी पर फेंककर इसे आत्महत्या या रेल हादसे का रूप देने की कोशिश की गई।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्निफर डॉग की मदद भी ली है। एक पुलिस सूत्र ने बताया, “सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सभी शव महिलाओं के हैं और उनमें से दो नाबालिग हैं। संभावना है कि ये सभी एक ही परिवार से हों, लेकिन अभी पहचान की प्रक्रिया जारी है।”

आशंका जताई जा रही है कि हत्या पड़ोसी राज्य झारखंड में हुई हो और शवों को पुरुलिया में लाकर फेंका गया हो, क्योंकि यह जिला झारखंड की सीमा से सटा हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर