Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
(हेडिंग एवं खबर में जगह के नाम में परिवर्तन के साथ पुनः जारी)
कोलकाता, 11 अगस्त (हि. स.)। कोलकाता में केष्टोपुर नहर से सोमवार को एक व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों ने केष्टोपुर के बागजोला नहर में शव को उतराता हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर बिधाननगर इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। खबर लिखे जाने तक मृत व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण और समय स्पष्ट हो पाएगा। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा