Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 11अगस्त ( हि. स.) । पालघर जिले में महाराष्ट्र ग्रामीण आजीविका मिशन प्रबंधन तहसील वाडा की प्रभाग समन्वय अधिकारी श्रीमती रेणुका रणवीर आत्राम को पालघर एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज शिकायतकर्ता महिला से दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज बताया कि इस मामले में पालघर एंटी करप्शन ब्यूरो को 4अगस्त को शिकायत मिली थी । शिकायतकर्ता को 19, 800रुपए का मानदेय चेक मिला था,जिसे जारी करने के लिए उन्होंने वाडा की प्रभाग समन्वय अधिकारी रेणुका से संपर्क किया था। बताया जाता है कि शिकायतकर्ता महाराष्ट्र सरकार के राज्य ग्रामीण आजीविका संवर्धन मिशन के अंतर्गत उमेद अभियान योजना में मानदेय पर सामुदायिक व्यक्ति के रूप में कार्यरत है। उनके द्वारा किए गए कार्य का मानदेय उमेद कार्यालय, वाडा, जिला पालघर से जारी किया जाता है।इस बारे में महिला समन्वयक अधिकारी रेणुका ने चेक जारी करने के लिए 4अगस्त को दस हजार रुपए रिश्वत मांगी थी।
, आज दिनांक 11/08/2025 , लोक सेवक ने महिला समन्वयक रेणुका रणवीर आत्राम ने शिकायतकर्ता से मानदेय चेक जारी करने के बदले में 10,000/- रुपये की रिश्वत जब स्वीकार कर रही थी उक्त लोक सेवक को पालघर ब्यूरो ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों हिरासत में ले लिया गया है। इस संबंध में पालघर पुलिस स्टेशन . में मामला दर्ज करने की कार्यवाही चल रही है। यह कार्यवाही पालघर ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक राकेश डांगे ने पुलिस उप अधीक्षक दादाराम करांडे के मार्ग दर्शन में की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा