कार-मोटरसाइक‍िल की भिड़ंत में एक युवक की मौत
धमतरी, 11 अगस्त (हि.स.)। धमतरी जिले के मगरलोड ब्लाॅक में कार व मोटरसाइक‍िल में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दमकाडीह करेलीबड़ी चौकी निवासी वीरे
सड़क दुर्घटनाग्रस्त वाहन।


धमतरी, 11 अगस्त (हि.स.)। धमतरी जिले के मगरलोड ब्लाॅक में कार व मोटरसाइक‍िल में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दमकाडीह करेलीबड़ी चौकी निवासी वीरेन्द्र निषाद अपने दोस्त मानव निषाद के साथ अपने ससुराल सोनेवारा राखी पहुंचाने गया हुआ था। राखी छोड़ कर देर शाम घर वापस आने के दौरान मोटरसाइक‍िल से दोनों निकले हुआ थे, तभी मोहंदी-छिपली मार्ग पेट्रोल पंप के सामने से तेज रफ्तार बलेनो कार ने मोटरसाइक‍िल सवार युवकों को जबरदस्त ठोकर मार दी। ठोकर से दोनों मोटरसाइक‍िल सवारों को गंभीर चोट आई। घायलों को एंबुलेंस 108 से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान मानव निषाद की मौत हो गई। जबकि मोटरसाइक‍िल चालक वीरेंद्र निषाद की प्राथमिक उपचार के बाद धमतरी रिफर कर दिया गया है। सोमवार को पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया है। इधर पुलिस आरोपित कार चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा