हिसार : टोल पार कर रहे ट्राले में लगी आग, मची अफरा तफरी
हिसार, 11 अगस्त (हि.स.)। नजदीकी गांव लांधड़ी टोल प्लाजा के नजदीक एक ट्राले में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। टोल कर्मियों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्राले में लगी आग पर काबू पाया, ल
लांधड़ी टोल पर जलता हुआ ट्राला।


हिसार, 11 अगस्त (हि.स.)। नजदीकी गांव लांधड़ी टोल प्लाजा के नजदीक एक ट्राले

में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। टोल कर्मियों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को

दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्राले में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन

तब तक ट्राला काफी हद तक जल चुका था।

मिली जानकारी के अनुसार साेमवार दाेपहर बाद लांधड़ी टोल पर ट्राले ने जैसे

ही पार करने का प्रयास किया तो अचानक उसमें धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग ने

पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया।

सूचना मिलते ही टोल कर्मियों ने तत्काल फायर ब्रिगेड

को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी

है, लेकिन ट्राला पूरी तरह जलकर राख हो चुका है। बताया जा रहा है कि घटना के समय ड्राइवर

ने किसी तरह वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रॉली में क्या सामान भरा था और आग लगने

का वास्तविक कारण क्या था, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम

मामले की जांच कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर