केंद्रीय और दक्षिणी इराक में बिजली गुल, अनबर प्रांत के पावर प्लांट में गड़बड़ी
बगदाद, 11 अगस्त (हि.स.)। इराक के केंद्रीय और दक्षिणी हिस्सों में सोमवार को अचानक बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली मंत्रालय के मुताबिक, पश्चिमी अनबर प्रांत के हमीदिया पावर प्लांट के बंद हो जाने से यह संकट उत्पन्न हुआ है। मंत्रालय की ओर से बताया कि प
केंद्रीय और दक्षिणी इराक में बिजली गुल, अनबर प्रांत के पावर प्लांट में गड़बड़ी


बगदाद, 11 अगस्त (हि.स.)। इराक के केंद्रीय और दक्षिणी हिस्सों में सोमवार को अचानक बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली मंत्रालय के मुताबिक, पश्चिमी अनबर प्रांत के हमीदिया पावर प्लांट के बंद हो जाने से यह संकट उत्पन्न हुआ है।

मंत्रालय की ओर से बताया कि प्लांट के अचानक बंद होने से बिजली ट्रांसमिशन नेटवर्क में खराबी आ गई। हालांकि, इराकी संसद की ऊर्जा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस ब्लैकआउट का असर अर्ध-स्वायत्त कुर्दिस्तान क्षेत्र पर नहीं पड़ा।

तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) का सदस्य और विश्व के अग्रणी तेल उत्पादकों में शामिल इराक 2003 में सद्दाम हुसैन को हटाने वाले अमेरिका-नेतृत्व वाले हमले के बाद से अपने नागरिकों को स्थायी ऊर्जा आपूर्ति देने में संघर्ष कर रहा है।

इसी साल मार्च माह में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने वह छूट वापस ले ली थी, जिसके तहत इराक को ईरान से बिजली के भुगतान की अनुमति थी। यह कदम ट्रंप की तेहरान के खिलाफ “अधिकतम दबाव” अभियान का हिस्सा था। विद्युत उत्पादन के लिए इराक बड़े पैमाने पर ईरानी प्राकृतिक गैस आयात पर निर्भर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय