Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दुर्गापुर, 11 अगस्त (हि.स.)। दुर्गापुर के युवा भाजपा नेता पारिजात गंगोपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर गौ तस्करी का आरोप लगा कर एक वृद्ध व्यक्ति की पिटाई करने और कान पकड़कर सड़क पर घुमाने का आरोप है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद, घटना की कड़ी निंदा हुई और कोक-ओवन थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई। उस शिकायत के आधार पर, पुलिस ने रविवार रात पारिजात को झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार कर लिया और दुर्गापुर ले आई। दुर्गापुर के एसीपी सुबीर रॉय ने कहा, पारिजात गंगोपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि यह विवाद 31 जुलाई को शुरू हुआ था। उस दिन, भाजपा युवा नेता पारिजात गंगोपाध्याय और उनके समर्थकों ने दुर्गापुर के कोक-ओवन थाने के डुमुरतला में गायों से भरे एक छोटे ट्रक को पकड़ा था। गायें बांकुड़ा जिले के बाराजोरा ब्लॉक के हाट अशुरिया से खरीदी गई थीं। ट्रक में 14 गायें थीं। ट्रक में सवार लोगों के हाथ और गर्दन में रस्सियाँ बाँधकर उनकी पिटाई की गई थी। उन्हें कान पकड़कर उठक बैठक करवाया गया था। पिटाई करने वालों में कुछ बुज़ुर्ग भी शामिल थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस घटना की पूरे राज्य में निंदा हुई। आरोप है कि गाय व्यापारी की पिटाई की गई और उसके सारे पैसे छीन लिए गए। इतना ही नहीं, गायों को भी छोड़ दिया गया।
इस घटना में पीड़ितों ने पारिजात और उसके समर्थकों के खिलाफ कोक ओवन थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिला तृणमूल अध्यक्ष और पांडवेश्वर से विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने भी कोक ओवन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस कमिश्नर सुनील चौधरी ने कहा कि किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना में पुलिस ने पहले दीपक दास और अनीश भट्टाचार्य समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया था। इस बार मुख्य आरोपित परिजात को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पारिजात की गिरफ्तारी के संबंध में दुर्गापुर पश्चिम से भाजपा विधायक लक्ष्मण घोरुई ने कहा, कानून को अपने हाथ में लेना किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है। पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय