भोपाल: बी.टेक के छात्र ने  फांसी लगाकर किया सुसाइड, गेट तोड़कर निकाला गया शव
भोपाल, 11 अगस्त (हि.स.)। राजधानी भाेपाल के अयाेध्या नगर थाना क्षेत्र में साेमवार दाेपहर काे बीटेक के छात्र ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक छात्र के दाेस्त उसे देखने कमरे पर गए थे। जब काफी आवाज ओने पर भी दरवाजा नहीं खुला ताे पुलिस काे बुलाया गया।
बी.टेक के छात्र ने  फांसी लगाकर किया सुसाइड


भोपाल, 11 अगस्त (हि.स.)। राजधानी भाेपाल के अयाेध्या नगर थाना क्षेत्र में साेमवार दाेपहर काे बीटेक के छात्र ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक छात्र के दाेस्त उसे देखने कमरे पर गए थे। जब काफी आवाज ओने पर भी दरवाजा नहीं खुला ताे पुलिस काे बुलाया गया। पुलिस ने दरवाजा ताेड़कर अंदर प्रवेश किया। पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मूल रूप से बैतूल का रहने वाला सोहन देशमुख (20) पुत्र सुभाष देशमुख भोपाल के नरेला शंकरी में किराए के कमरे में रहता था। वह बीटेक का छात्र था। पुलिस के अनुसार रविवार को उसने आखिरी बार परिजन से फोन पर बात की थी। इसके बाद सोमवार को सुबह जब उसे कॉल किए गए तो फोन नहीं उठाए। तब परिजनों ने चेक करने दोस्तों को उसके रूप पर भेजा। दाेस्त जब उसके घर पहुंचे ताे गेट अंदर से बंद मिला, जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में गेट तोड़कर बॉडी को बरामद किया गया। पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। टीआई महेश लिल्लारे ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। मामले की जांच की जा रही है। परिजन और करीबियों के फिलहाल बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे