Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोरखपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के विजुअल आर्ट विभाग के शोधार्थी अभिषेक श्रीवास्तव का चयन 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले पर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए हुआ है। अभिषेक डॉ गौरीशंकर चौहान के निर्देशन में अपना शोध कार्य कर रहे है तथा विश्व विद्यालय के सांस्कृतिक क्लब के सक्रिय छात्र प्रतिनिधि भी है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे तथा विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से चयनित प्रतिभाशाली युवाओं से संवाद करेंगे। अभिषेक के अभिभावक के रूप में उनके मामा एडवोकेट (हाई कोर्ट, इलाहाबाद) अजय कुमार श्रीवास्तव भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
अभिषेक का चयन देशभर के 50 विशेष युवाओं में हुआ है, जो अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में भी उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं। एक शोधार्थी होने के साथ-साथ वे ‘माय भारत’ संगठन के सक्रिय स्वयंसेवक हैं और इसके विभिन्न कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
राष्ट्रपति भवन में दोपहर भोज के लिए आमंत्रित
अभिषेक उन चार विशेष युवाओं में भी शामिल हैं जिन्हें 15 अगस्त की रात महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ राष्ट्रपति भवन में रात्रि भोज के लिए भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। यह गोरखपुर विश्वविद्यालय और गोरखपुर परिक्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है।
पहले भी दिला चुके हैं गोरखपुर और गोरखपुर विश्वविद्यालय को गौरव
अभिषेक विश्वविद्यालय के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी के स्वर्ण पदक से अलंकृत है तथा इससे पहले भी कई राष्ट्रीय मंचों पर गोरखपुर और विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसी वर्ष अप्रैल में वे ‘विकसित भारत युवा संसद’ प्रतियोगिता में गोरखपुर मंडल का प्रतिनिधित्व उत्तर प्रदेश विधानसभा में कर चुके हैं, राष्ट्रीय विद्यार्थी शोध सम्मेलन, चेन्नई, राष्ट्रीय युवा सम्मेलन, पंतनगर,साथ ही वे राष्ट्रीय युवा महोत्सव, अंतरराष्ट्रीय युवा महोत्सव, तथा संगीत, साहित्य,कला तथा, के क्षेत्र में कई पदक जीतकर गोरखपुर विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर चुके हैं।
विश्वविद्यालय परिवार ने दी बधाई
अभिषेक की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहा कि यह गोरखपुर विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण है तथा इससे अन्य विद्यार्थी भी प्रेरणा लेकर विश्वविद्यालय का नाम रौशन करेंगे।अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर अनुभूति दुबे तथा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी व अध्यक्ष ललित कला एवं संगीत विभाग प्रोफेसर उषा सिंह ने भी हार्दिक बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय