अभाविप का तीन दिवसीय विभाग प्रशिक्षण शिविर संपन्न
इटानगर, 11 अगस्त (हि.स.)। अरुणाचल प्रेदश सियांग जिला के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) विभाग ने 8 से 10 अगस्त को सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज, पासीघाट में अपने विभाग प्रशिक्षण शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्
तिन दिवस्य विभाग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कि


तिन दिवस्य विभाग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कि


इटानगर, 11 अगस्त (हि.स.)। अरुणाचल प्रेदश सियांग जिला के अखिल भारतीय

विद्यार्थी परिषद (अभाविप) विभाग ने 8 से 10 अगस्त को सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज, पासीघाट में अपने

विभाग प्रशिक्षण शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया।

इस शिविर का उद्देश्य क्षेत्र के अभाविप कार्यकर्ताओं में संगठनात्मक कौशल को

बढ़ाना, वैचारिक समझ को मज़बूत करना और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा

देना था।

प्रशिक्षण सत्रों में देबांग तयेंग (अधीक्षण अभियंता), जया तासुंग (प्रसिद्ध समाजिक कार्यकर्ता ), जेली एटे (राज्य

संगठन सचिव, अभाविप अरुणाचल प्रदेश) सहित कई प्रतिष्ठित संसाधन

व्यक्तियों ने भाग लिया।

प्रमुख व्यक्तियों के बहुमूल्य अंतर्दृष्टि ने प्रतिभागियों को सामाजिक परिवर्तन के लिए समर्पण

के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया।

वेस्ट सियांग, पूर्वी सियांग और अपर सियांग जिलों के कुल 157 प्रतिनिधियों ने तीन दिवसीय कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया।

शिविर में नशीली दवाओं के खतरे और उसके प्रभाव, उज्जवल भविष्य के

लिए लक्ष्य निर्धारण, अरुणाचल प्रदेश में सामाजिक चुनौतियों से निपटने और अखिल

भारतीय विद्यार्थी परिषद की मूल विचारधाराओं और पहलों को समझने जैसे महत्वपूर्ण

विषयों पर चर्चा की गई।

इस कार्यक्रम ने न केवल कार्यकर्ताओं को ज्ञान से सशक्त बनाया, बल्कि राष्ट्र निर्माण और सामाजिक उत्थान में योगदान देने के उनके संकल्प को

भी मजबूत किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सियांग विभाग युवा नेतृत्व को बढ़ावा

देने और समाज के ज्वलंत मुद्दों के समाधान के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता

है।

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी