देवी जयंती पर विंध्यधाम में उमड़ा जनसैलाब
- भव्य श्रृंगार, मंत्रोच्चार और जयघोष से गूंजा मंदिर परिसर, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद मीरजापुर, 11 अगस्त (हि.स.)। भाद्र कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि पर सोमवार को मां विंध्यवासिनी और मां अष्टभुजा के जन्मोत्सव के अवसर पर उत्तर प्रदेश में मीरजापुर
विंध्यधाम में जुटी भीड़।


मां विंध्यवासिनी।


- भव्य श्रृंगार, मंत्रोच्चार और जयघोष से गूंजा मंदिर परिसर, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद

मीरजापुर, 11 अगस्त (हि.स.)। भाद्र कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि पर सोमवार को मां विंध्यवासिनी और मां अष्टभुजा के जन्मोत्सव के अवसर पर उत्तर प्रदेश में मीरजापुर के विंध्यधाम में आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। मां का फूलों और रत्नों से भव्य श्रृंगार कर मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों, चुनरियों और गुब्बारों से सजाया गया था।

भोर की मंगला आरती के साथ ही दर्शन-पूजन का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर रात तक अनवरत जारी रहा। देश के विभिन्न हिस्सों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने नारियल, चुनरी और पुष्प अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की। आरती के समय मंदिर परिसर घंटा-घड़ियाल, शंख, नगाड़ा और ‘जय माता दी’ के जयघोष से देवीमय हो उठा।

भक्तों ने मां विंध्यवासिनी के साथ मां काली, मां दुर्गा, मां सरस्वती, मां लक्ष्मी, मां शीतला, राधा-कृष्ण, बटुक भैरव और पंचमुखी महादेव के भी दर्शन किए। पहाड़ पर विराजमान महाकाली एवं अष्टभुजा दरबार में त्रिकोण परिक्रमा कर श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद प्राप्त किया।

मंदिर के मुख्य द्वार से सुबह से देर शाम तक प्रसाद वितरण होता रहा। पंडा समाज अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, मंत्री भानु पाठक समेत पदाधिकारी और सदस्य श्रद्धालुओं की सेवा में सक्रिय रहे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस व प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद रही, जिससे श्रद्धालुओं ने सकुशल दर्शन-पूजन किया।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा