पन्‍ना : कजलियां विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से युवक की मौत
पन्‍ना, 11 अगस्त (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के पन्‍ना जिले के थाना गुनौर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरद्वाही में हरद्वाही एवं देवगांव दोनों ग्रामों की कजलियां एक ही तालाब में विसर्जित होती हैं इन्हीं कजलियों के विसर्जन समारोह में सैकड़ो ग्राम वासियों के साथ जनक
पन्‍ना : कजलियां विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से युवक की मौत


पन्‍ना, 11 अगस्त (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के पन्‍ना जिले के थाना गुनौर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरद्वाही में हरद्वाही एवं देवगांव दोनों ग्रामों की कजलियां एक ही तालाब में विसर्जित होती हैं इन्हीं कजलियों के विसर्जन समारोह में सैकड़ो ग्राम वासियों के साथ जनक लाल प्रजापति पुत्र शिब्बू प्रजापति (21) निवासी ग्राम देवगांव भी शामिल था। कजलिया विसर्जन के लिए तालाब के पानी में कूद गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार पानी में डूबने के बाद जब लोगों ने देखा तो युवक बाहर नहीं निकला जिसकी सूचना थाना गुनौर को दी गई पुलिस द्वारा एसडीआरएफ की टीम को भेजा गया एसडीआरएफ की टीम के लगातार दिनभर खोजने के बाद भी युवक को ढूंढने में कोई सफलता नहीं मिली बाद में 24 घंटे बाद सोमवार को स्वयं ही मृत शव पानी में ऊपर उतराने से शव को पकड़ कर बाहर निकाला गया एवं पोस्टमार्टम के लिए गुनौर अस्पताल के शव गृह में रखा गया है। पानी के अन्दर जल कुंभी के पैरों में फंस जाने के कारण युवक तैर नहीं सका एवं पानी में डूबने से मृत्यु हो गई एवं कजलियां विसर्जन का उत्सव मातम में बदल गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश पांडे