Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 10 अगस्त (हि.स.)। मौसम विभाग ने मंडी जिला में 11 अगस्त से लेकर 14 अगस्त की सुबह तक के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 11 अगस्त को यलो अलर्ट, 12 और 14 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट जबकि 13 अगस्त को यलो अलर्ट रहेगा। जिला प्रशासन ने इस दौरान संभावित प्रभाव से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि प्रशासन की मशीनरी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और आपदा की स्थिति में त्वरित राहत व बचाव कार्य सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों में अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, नदी-नालों के किनारे जाने से बचें और प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी की जा रही सलाह का पालन करें।
उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में लोग जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के टोल-फ्री नंबर 1077 या 01905-226201 पर तुरंत संपर्क कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा