Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 10 अगस्त (हि.स.)। जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में सत्र 2025-26 के लिए छात्रावास अधीक्षक (एक महिला एवं एक पुरुष) के अनुबंध आधारित पदों को भरने हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 19 अगस्त 2025 को विद्यालय परिसर में किया जाएगा। अनुबंध अवधि 10 माह की होगी तथा मानदेय 35,750 रुपए प्रति माह देय होगा।
प्रधानाचार्य एस. डी. शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय में स्नातक निर्धारित है। 1 मई 2025 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 35 वर्ष एवं अधिकतम आयु 62 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त आवासीय विद्यालय में सातवें वेतन आयोग के वेतन स्तर-5 या उससे ऊपर के वेतनमान में न्यूनतम 5 वर्ष का कार्य अनुभव अथवा किसी मान्यता प्राप्त आवासीय विद्यालय में 29,200 रुपये प्रति माह के समेकित वेतन पर न्यूनतम 7 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। पूर्व रक्षा कर्मियों के मामले में भी न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव आवश्यक है। जवाहर नवोदय विद्यालय में पूर्व कार्यरत अभ्यर्थियों के लिए यह अनुभव अवधि घटाकर 3 वर्ष कर दी गई है।
उन्होंने आगे बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को सभी मूल प्रमाण पत्रों, अनुभव प्रमाण पत्रों, उनकी स्व-प्रमाणित प्रतियों तथा दो पासपोर्ट आकार की नवीनतम तस्वीरों के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होना होगा। रिपोर्टिंग समय प्रातः 9 बजे से 10:30 बजे तक रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा