Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 10 अगस्त (हि.स.)। शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राऊत ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य के भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ 11 अगस्त को महाराष्ट्र भर के सभी जिला कलेक्टर कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी।
संजय राऊत ने रविवार को मुंबई में पत्रकारों को बताया कि इस विरोध प्रदर्शन में कई मुद्दों को उठाया जाएगा, जिनमें विधानसभा में रमी खेलते हुए पकड़े गए पूर्व कृषि मंत्री माणिकराव ठाकरे को खेल मंत्री के रूप में नियुक्त करने, सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट से उनके विवादास्पद बयानों पर सवाल न उठाने और उनके खिलाफ वित्तीय कदाचार के आरोपों पर सरकार की मूकदर्शक बनना शामिल है। संजय राऊत ने कहा कि गृह राज्य मंत्री योगेश कदम की मां के नाम पर कथित रूप से पंजीकृत डांस बार, वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों से जुड़े हनीट्रैप कांड पर भी विरोध प्रदर्शन के दौरान आवाज बुलंद की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव