शिवपुरीः गाय को बचाने के चक्कर में इंदौर के अपर कलेक्टर की कार पलटी, सात लोग घायल
शिवपुरी, 10 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के रहने वाले और इंदौर में पदस्थ अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य रविवार को एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। बताया जाता है कि वह परिवार सहित कलश यात्रा में शामिल होने के लिए शिवपुरी के बदरवास आए हुए थे त
शिवपुरी और गुना जिले के बॉर्डर पर दुर्घटनाग्रस्त हुई कार


शिवपुरी, 10 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के रहने वाले और इंदौर में पदस्थ अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य रविवार को एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। बताया जाता है कि वह परिवार सहित कलश यात्रा में शामिल होने के लिए शिवपुरी के बदरवास आए हुए थे तभी नेशनल हाईवे 46 पर गाय को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो कर पलट गई। हादसे में अपर कलेक्टर सहित सात लोग घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वहीं 8 साल के वेद की हालत गंभीर है, जिसे ग्वालियर रेफर किया गया है। बाकी सभी की स्थिति खतरे से बाहर है। हादसे में पिता हरीश चंद्र वैश्य, मां सहित पत्नी प्राची वैश्य, भाई दीपक, सारिका, बच्ची फेरी (13) और बेटा वेद (8) घायल है।

गुना और शिवपुरी जिले के बॉर्डर पर दुर्घटनाग्रस्त हुई कार-

इंदौर में पदस्थ अपर कलेक्टर की कार रविवार सुबह गुना और शिवपुरी जिले के बॉर्डर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वह परिवार सहित कलश यात्रा में शामिल होने के लिए जा रहे थे। नेशनल हाईवे 46 पर गाय को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो कर पलट गई। हादसे में अपर कलेक्टर सहित सात लोग घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वहीं 8 साल के वेद की हालत गंभीर है, जिसे ग्वालियर रेफर किया गया है। बाकी सभी की स्थिति खतरे से बाहर है।

त्यौहार के लिए अपने घर बदरवास आए हुए थे-

बताया जाता है कि शिवपुरी जिले के बदरवास के रहने वाले अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य इंदौर में पदस्थ हैं। वह राखी के त्यौहार के लिए अपने घर बदरवास आए हुए थे। रविवार सुबह वह अपने परिवार के साथ बदरवास से खोखर गांव में कलश यात्रा में शामिल होने जा रहे थे। गाड़ी में सात लोग सवार थे। नेशनल हाईवे पर अटलपुर के पास अचानक कार के सामने गाय आ गई। गाय को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो कर पलट गई। हादसे में पिता हरीश चंद्र वैश्य, मां सहित पत्नी प्राची वैश्य, भाई दीपक, सारिका, बच्ची फेरी (13) और बेटा वेद (8) घायल है।

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता