Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हाथरस, 10 अगस्त (हि.स.)। हाथरस रोड पर बिसावर के रहने वाले घुंघरू कारीगर रविंद्र की ऑटो से गिरने के कारण मौत हो गई। रविंद्र रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी ससुराल जा रहा था।
बिसावर क्षेत्र के गांव गढ़ी रत्ती निवासी रविंद्र पुत्र रामलाल शनिवार दोपहर को ऑटो से अपनी ससुराल हाथरस जंक्शन के पास मैंडू कस्बा के गांव धौलपुर जा रहे थे। सादाबाद-हाथरस मार्ग पर रविंद्र ऑटो में बैठे हुए पाइप पकड़े थे। अचानक उस पाइप पर एक छिपकली आ गई। छिपकली को देखकर घबराहट में रविंद्र ने पाइप छोड़ दिया और वह सड़क पर गिर गए। गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने तुरंत रविंद्र को जिला अस्पताल हाथरस में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे आगरा रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। रविंद्र की मौत की खबर से उनके परिवार और गांव में शोक छा गया। उनकी शादी मात्र डेढ़ साल पहले हुई थी। उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। सीओ अमित पाठक ने बताया कि अभी तक कोतवाली चंदपा में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना