सोनीपत: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा
थाना कुण्डली पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी असलम निवासी गाजीपुर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। मामला 6 अगस्त 2025 को दर्ज हुआ, जब पीड़िता की मां ने शिकायत दी कि आरोपी ने उनकी नाबालिग बेटी और भांजी से दुष्कर्म किया।
सोनीपत: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा


सोनीपत, 10 अगस्त (हि.स.)। थाना कुण्डली पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले

में आरोपी असलम निवासी गाजीपुर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। मामला 6 अगस्त

2025 को दर्ज हुआ, जब पीड़िता की मां ने शिकायत दी कि आरोपी ने उनकी नाबालिग बेटी और

भांजी से दुष्कर्म किया। पुलिस ने पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच टीम ने नाबालिग का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया

और महिला विशेषज्ञ व विधिक सहायता के माध्यम से काउंसलिंग करवाई। इसके बाद आरोपी को

नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में

जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना