Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 10 अगस्त (हि.स.)। आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन में एक कैदी के साथ कथित मारपीट का मामला सामने आया है, जिससे जेल प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं। जानकारी के अनुसार नाहन के वल्मीकि मोहल्ला निवासी सन्नी, जो फिलहाल तीन माह की सजा काट रहा है, ने आरोप लगाया है कि उसे जेल के भीतर कुछ कर्मियों ने बुरी तरह पीटा।
यह मामला तब उजागर हुआ जब रक्षाबंधन के अवसर पर सन्नी की पत्नी लता और बहनें मनजीत व प्रिया उससे मिलने जेल पहुंचीं। मुलाकात के दौरान सन्नी ने उन्हें पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया और अपने शरीर पर मौजूद ताज़ा चोटों के निशान दिखाए। परिवार ने देर न करते हुए न्याय की राह पकड़ने का फैसला किया। रविवार को सन्नी की पत्नी लता गुन्नू घाट पुलिस चौकी पहुंचीं और पूरी घटना का ब्योरा देते हुए लिखित शिकायत सौंपी।
पुलिस चौकी प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जेल अधीक्षक को पत्र लिखकर सन्नी का चिकित्सीय परीक्षण करवाने के निर्देश दिए। इसके बाद जेल पुलिस, सन्नी को मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर आई। डॉक्टरों ने उसका मेडिकल परीक्षण पूरा कर लिया है और रिपोर्ट सोमवार को पुलिस को सौंपी जाएगी। डीएसपी नाहन रमाकांत ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर