भारी बारिश से मातर भेड़ों गांव का संपर्क कटा, 1,500 लोग पैदल चलने को मजबूर
नाहन, 10 अगस्त (हि.स.)। विकास खंड नाहन के अंतर्गत आने वाला मातर भेड़ों गांव बीते तीन दिनों से पूरे सिरमौर जिले और प्रदेश के अन्य हिस्सों से पूरी तरह कट चुका है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण महान-पांवटा नेशनल हाईवे से गांव को जोड़ने वाली करीब 5 कि
भारी बारिश से मातर भेड़ों गांव का संपर्क कटा, 1,500 लोग पैदल चलने को मजबूर


नाहन, 10 अगस्त (हि.स.)। विकास खंड नाहन के अंतर्गत आने वाला मातर भेड़ों गांव बीते तीन दिनों से पूरे सिरमौर जिले और प्रदेश के अन्य हिस्सों से पूरी तरह कट चुका है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण महान-पांवटा नेशनल हाईवे से गांव को जोड़ने वाली करीब 5 किलोमीटर लंबी सड़क कई जगहों से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

ऊँची पहाड़ियों से गिरे भारी मलबे के चलते सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। हालात ऐसे हैं कि गांव के करीब 1,500 लोगों को मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए 5 किलोमीटर का सफर अब पैदल तय करना पड़ रहा है। परिवहन निगम ने भी मार्ग बाधित होने के चलते बस सेवाएं अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी हैं।

स्थानीय ग्रामीणों संदीप कुमार (फॉरेस्ट कमेटी प्रधान), अनिल शर्मा, रामलाल शर्मा और सीमा देवी (वार्ड सदस्य) ने बताया कि सड़क बंद हुए तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ है।

ग्रामीणों का कहना है कि सबसे ज्यादा परेशानी किसानों और दूध विक्रेताओं को हो रही है। खेतों में तैयार फसलें बाजार नहीं पहुंच पा रहीं जबकि ताजा दूध बिकने के बजाय बर्बाद हो रहा है। भूस्खलन और सड़क बंद होने से उनकी रोजी-रोटी पर संकट मंडरा रहा है।

ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क खोलने के लिए मशीनरी लगाई जाए ताकि जनजीवन सामान्य हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर