मंडी के पड्डल में कार दुर्घटना में युवक की मौत
मंडी, 10 अगस्त (हि.स.)। मंडी शहर में शनिवार बीती आधी रात को लगभग साढ़े 11 बजे एक कार ऐतिहासिक गुरूद्वारा पड्डल के पास हाई वे उछल कर नीचे एक घर में जा गिरी, जिसमें रात को सोए परिवार के लोग तो बाल बाल बच गए मगर कार चला रहा युवक मौत का शिकार हो गया। मौत
फोटोः दुर्घटनाग्रस्त कार ।


मंडी, 10 अगस्त (हि.स.)। मंडी शहर में शनिवार बीती आधी रात को लगभग साढ़े 11 बजे एक कार ऐतिहासिक गुरूद्वारा पड्डल के पास हाई वे उछल कर नीचे एक घर में जा गिरी, जिसमें रात को सोए परिवार के लोग तो बाल बाल बच गए मगर कार चला रहा युवक मौत का शिकार हो गया। मौत के शिकार हुए युवक की पहचान सृजन सैनी पुत्र चिरंजी लाल सैनी, उम्र 29 वर्ष हाल निवासी मैगल, मूल तौर पर सैण मोहल्ला मंडी का रहने वाला था।

मिली जानकारी व गुरुद्वारा के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड हुई घटना के अनुसार तेज गति से आई यह करेटा कार एचपी 33 एफ-7771 अचानक गुरुद्वारे की दीवार से टकराई और वापस होकर दरिया ब्यास की तरह बने मकानों पर जा गिरी। यह कार स्थानीय निवासी जितेंद्र सिंह के मकान की दीवार से टकरा कर वहीं फंस गई। जितेंद्र सिंह के अनुसार रात साढ़े दस बजे जोरदार धमाका हुआ तो उन्होंने समझा कि कहीं बादल फट गए हैं या पहाड़ गिर गया है। बाहर निकले तो देखा कि एक कार बुरी तरह से चकनाचूर होकर उनके घर की दीवार पर टकराई है। इसमें एक युवक जो बुरी तरह से लहुलुहान हो चुका था बाहर गिरा हुआ था। कार के दरवाजे तो बंद थे मगर कार में जो सन रूफ था वह टूटा हुआ था। ऐसा प्रतीत हुआ कि यह युवक सन रूफ के शीशे को तोड़ते हुए बाहर गिरा है। उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया और कुछ ही मीटर दूरी पर स्थित मंडी सदर थाना से पुलिस मौका पर पहुंची। युवक अचेत था और उसे एक दरी में बांध कर किसी तरह चार पांच लोगों ने नीचे से उपर सड़क तक लाया और तुरंत अस्पताल भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मौके पर मामले दर्ज करके दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। यह भी बताया जा रहा है युवक अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने गया था और रात को सब अपने दोस्तों को उनके घरों में छोड़ कर खुद घर जा रहा था मगर गुरूद्वारा के पास वह कार पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और यह खतरनाक दुर्घटना हो गई।

मंडी शहर के सैण मुहल्ले का मूल निवासी सृजन सैणी एक खिलाड़ी परिवार से संबंधित था तथा समाज में उनका परिवार बड़ा नाम रखता है। इस दुर्घटना ने शहर में शोक की लहर पैदा कर दी है। पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया। ब्यास नदी किनारे उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा