Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 10 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा में साइबर ठगों ने ग्रुप सी की सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) का फर्जी परिणाम जारी कर लाखों युवाओं को भ्रमित करने की कोशिश की। कई घंटे की जांच के बाद यह परिणाम फेक पाया गया। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने इस बारे में प्रदेश भर के युवाओं को सतर्क रहने की अपील की है।
हरियाणा में बीती 26 व 27 जुलाई को ग्रुप सी के लिए सीईटी का आयोजन किया गया था। जिसमें 13 लाख से अधिक युवाओं ने भाग लिया।
शनिवार की रात कुछ शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर सीईटी का परीक्षा परिणाम जारी होने का दावा किया। इस नोटिस में ये भी लिखा गया है कि सामान्य पात्रता परीक्षा में कट ऑफ मार्क्स और स्कोर में 10 हजार 997 अभ्यर्थी सेलेक्ट हुए हैं। इतना हीं नहीं कैटेगरी वाइज कट ऑफ सीईटी मार्क्स और कट ऑफ सीईटी स्कोर दर्शाया गया है।
यह नोटिस जारी होते ही प्रदेश भर के युवाओं में अफरा-तफरी मच गई।
इसी दौरान आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने एक पोस्ट जारी करके कहा कि सीईटी परिणाम को लेकर जो खबरें सोशल प्लेटफॉर्म पर चलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह गलत हैं। अभ्यर्थियों से अपील है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और अपडेट के लिए केवल एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करें, ताकि किसी तरह की गलत जानकारी से बचा जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा