Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 10 अगस्त (हि.स.)। मंडी जिला के करसोग विकास खंड की आपदा प्रभावित पंचायतों में बहाली कार्यों में गति लाने के उद्देश्य से खंड विकास कार्यालय करसोग में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला ग्रामीण विकास अधिकारी मंडी गोपी चंद पाठक ने की। बैठक में खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार, प्रभावित पंचायतों के प्रधान, कनिष्ठ अभियंता, सचिव, तकनीकी सहायक तथा ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहे। बैठक में मनरेगा के अंतर्गत रास्तों, अस्थायी पुलों तथा अन्य राहत कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने पर बल दिया गया। बहाली कार्यों के निष्पादन में उत्पन्न हो रही बाधाओं के सामूहिक समाधान हेतु यह बैठक बुलाई गई थी।
जिला ग्रामीण विकास अधिकारी ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र राहत उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा उपायुक्त स्वयं इन कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि करसोग विकास खंड की आपदा प्रभावित पंचायतों में मनरेगा के अंतर्गत 73.05 करोड़ रुपए की लागत से 2605 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को 15वें वित्त आयोग की 40 प्रतिशत अनटाइड अनुदान राशि का आवश्यकतानुसार त्वरित उपयोग सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा