भोपाल: अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, सड़क हादसे में पैर में लगी थी चोट
भोपाल, 10 अगस्त (हि.स.)। राजधानी भाेपाल के राॅयल मार्केट में स्थिति एक निजी अस्पताल में रविवार सुबह इलाज के लिए भर्ती एक युवक की माैत हाे गई। परिजनाें ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का अराेप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इस दाैरान बड़ी संख्या
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप


भोपाल, 10 अगस्त (हि.स.)। राजधानी भाेपाल के राॅयल मार्केट में स्थिति एक निजी अस्पताल में रविवार सुबह इलाज के लिए भर्ती एक युवक की माैत हाे गई। परिजनाें ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का अराेप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इस दाैरान बड़ी संख्या में भीड़ माैके पर जमा हाे गई और चक्काजाम कर दिया। सूचना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।

जानकारी के अनुसार रॉयल मार्केट स्थित सिटी केयर अस्पताल में रविवार सुबह करीब 9 बजे 31 साल के राहुल साहू की मौत हो गई। मृतक के जीजा मुकेश साहू ने बताया कि राहुल बीएचईएल में ठेके पर नौकरी करता था। गुरुवार रात हमीदिया अस्पताल में भर्ती अपने मामा से मिलने जाते समय भारत टॉकीज के पास ओवरटेक करते हुए सामने से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई, जिससे पैर में चोट आई थी। शुक्रवार को कई अस्पतालों में भटकने के बाद उसे सिटी केयर में भर्ती किया गया था। परिजनाें के अनुसार शनिवार रात 10:30 बजे आखिरी बार राहुल से बात हुई थी। रविवार सुबह तक वह बिल्कुल सामान्य था। उसने फोन पर बताया कि दो दिन से कोई डॉक्टर नहीं आया है, दर्द बहुत है, दूसरे अस्पताल ले चलो। हमने डिस्चार्ज की बात कही तो स्टाफ ने एक इंजेक्शन लगा दिया। सुबह आया तो देखा कि स्टाफ उसे सीपीआर दे रहा था, लेकिन बचाया नहीं जा सका। परिजनाें का यह भी आराेप है कि शुक्रवार से भर्ती राहुल की देखरेख सिर्फ पहले दिन एक जूनियर डॉक्टर ने की थी, उसके बाद कोई डॉक्टर नहीं आया। यहां सिर्फ नर्सें इलाज कर रही थीं। परिजनाें की मांग थी कि जब तक अस्पताल पर ताला नहीं लगाया जाएगा या डायरेक्टर मौके पर नहीं आएंगे, तब तक वे शव नहीं ले जाएंगे। इधर, हंगामा होते ही अस्पताल का स्टाफ मौके से गायब हो गया। वर्तमान में अस्पताल में करीब 20 मरीज और उनके परिजन मौजूद हैं। मृतक राहुल की शादी ढाई साल पहले हुई थी और उसकी एक साल की बेटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे