Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 10 अगस्त (हि. स.)। आर.जी. कर की पीड़िता की मां को रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। रविवार दोपहर करीब तीन बजे वह एम्बुलेंस से घर के लिए रवाना हुईं। उनके साथ पीड़िता के पिता और परिवार के अन्य सदस्य भी थे।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। माथे की चोट वाले हिस्से की सूजन कम हो गई है। उन्हें एंटीबायोटिक इंजेक्शन दिया गया है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, पीड़िता की मां को बाद में एक न्यूरोलॉजिस्ट से परामर्श लेने के लिए कहा गया।
अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा कि पीड़िता की मां रात में अच्छी नींद सोईं। उन्हें सिर संभालने में कोई दिक्कत नहीं है। सुबह आपातकालीन विभाग में डॉक्टरों की निगरानी में उन्होंने टहलना शुरू कर दिया। रविवार सुबह न्यूरोलॉजिस्ट की एक टीम ने पीड़िता की मां से मुलाकात की। हालांकि, पीड़िता के पिता ने इस बात पर नाराज़गी जताई कि अस्पताल की रिपोर्ट में 'पुलिस पिटाई' की बात का ज़िक्र नहीं किया गया है।
आर.जी. कर मामले के एक साल बाद, शनिवार को मृतक डॉक्टर के माता-पिता अपनी बेटी के बलात्कार और हत्या के लिए न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए थे। आरोप है कि पुलिस ने नवान्न अभियान के दौरान पीड़िता की मां के साथ भी मारपीट की थी। महिला ने बताया कि उसके माथे और पीठ पर चोटें आई हैं।
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि पुलिस ने महिला की पिटाई की। उन्होंने पीड़िता के पिता को भी धक्का दिया। मृत डॉक्टर की माँ को शनिवार दोपहर बाईपास के पास एक अस्पताल ले जाया गया।
रविवार सुबह, पीड़िता के पिता ने शिकायत की कि राज्य सरकार के 'दबाव' के कारण अस्पताल के अधिकारी मरीज़ को भर्ती नहीं करना चाहते। हालांकि अभी तक अस्पताल अधिकारियों की ओर से इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
आर.जी. कर पीड़िता की मां की पिटाई के आरोपों को लेकर पुलिस में हड़कंप मच गया है। रविवार सुबह कोलकाता के पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा नवान्न अभियान में घायल पुलिसकर्मियों को देखने एसएसकेएम गए। वहां से निकलने के बाद उन्होंने कहा कि पीड़िता की मां के घायल होने के आरोप की जांच की जाएगी। अगर महिला पर हाथ उठाया गया था, तो किसने किया, इसकी जांच की जाएगी। उनके शब्दों में, उसे पीटा गया था, यह आरोप सही है या गलत, हम जांच करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय