ट्रेन से कटकर अज्ञात की मौत,पहचान में जुटी पुलिस
पूर्वी चंपारण,10 अगस्त (हि.स.)।जिले के सुगौली थाना क्षेत्र स्थित छपरा बहास में रविवार को ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना सुबह उस समय हुई, जब ट्रेन गुजर रही थी।ट्रेन के गुजरने के बाद लोगों ने
रेलवे ट्रैक पर पड़ा शव


पूर्वी चंपारण,10 अगस्त (हि.स.)।जिले के सुगौली थाना क्षेत्र स्थित छपरा बहास में रविवार को ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना सुबह उस समय हुई, जब ट्रेन गुजर रही थी।ट्रेन के गुजरने के बाद लोगों ने रेलवे ट्रैक पर शव को देखा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल सुगौली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पहचान होने पर परिज को सूचित कर शव सौंप दिया जाएगा। सुगौली थाना पुलिस ने आसपास के थानों को भी पहचान के संबंध में सूचना भेजी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार