पुलिस कर्मी पर हमला के आरोप में दो गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण,10 अगस्त (हि.स.)। जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के बेलवा महावीरी झंडा में पुलिस कर्मी पर हमला कर घायल करने के मामले में दो लोग गिरफ्तार किए गए है। गिरफ्तार आरोपी बेलवा गांव के ही लवकुश सिंह और सुरेंद्र महतो है जिन्हें बीती रात पकड़ा गया।
प्रतीकात्मक तस्वीर


पूर्वी चंपारण,10 अगस्त (हि.स.)। जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के बेलवा महावीरी झंडा में पुलिस कर्मी पर हमला कर घायल करने के मामले में दो लोग गिरफ्तार किए गए है।

गिरफ्तार आरोपी बेलवा गांव के ही लवकुश सिंह और सुरेंद्र महतो है जिन्हें बीती रात पकड़ा गया। उक्त दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक 5 अगस्त को बेलवा में महावीरी झंडा के आयोजन के दौरान विवाद में डायल 112 के पीटीसी अधिकारी बैरिस्टर सिंह को डंडा से चोट लगी जिसमें वे घायल हो गए। तत्काल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

इसको लेकर बैरिस्टर सिंह के बयान पर तीन नामजद और एक दर्जन अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई।

मामले में शनिवार की देर रात पुलिस ने कारवाई करते हुए उक्त दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष प्रत्यूष कुमार विक्की ने बताया है कि अन्य आरोपियों की खोज में छापेमारी की जा रही है,जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार