मंदसौरः प्रधानमंत्री कुसुम योजना अ के अंतर्गत नई योजना का पहला सोलर पावर प्लांट लगा
मंदसौर, 10 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री कुसुम योजना अ के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आवंटित पीपीए 3.25 प्रति यूनिट 1.0 मेगावाट मध्य प्रदेश का पहला सोलर पावर प्लांट ग्राम पलासिया तहसील दलौदा जिला मंदसौर में ठा. दिलिप सिंह सिसोदिया, नरेन
प्रधानमंत्री कुसुम योजना अ के अंतर्गत नई योजना का पहला सोलर पावर  प्लांट लगा मंदसौर जिले में


मंदसौर, 10 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री कुसुम योजना अ के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आवंटित पीपीए 3.25 प्रति यूनिट 1.0 मेगावाट मध्य प्रदेश का पहला सोलर पावर प्लांट ग्राम पलासिया तहसील दलौदा जिला मंदसौर में ठा. दिलिप सिंह सिसोदिया, नरेन्द्र सिंह सिसोदिया, डॉ.हेमंत सिंह सिसोदिया के यहां लगा।

रविवार को माँ बानेश्वरी सोलर पार्क की शुरूआत की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता व समाजसेवी डॉ हमीर सिंह राठौर जावरा, मन्दसौर विधायक विपिन् जैन, पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया, जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा, जनपद पंचायत सदस्य शिवराज सिंह राणा घाटावदा, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व भारतीय स्टेट बैंक कृषि वाणिज्य शाखा ब्रांच के पदाधिकारी रवि दुग्गड, मप्रविम के अधीक्षण यंत्री आर सी जैन व सिसोदिया परिवार की उपस्थिति में हुआ। विजेंद्र सिंह सिसोदिया, लोकेन्द्र सिंह सिसोदिया व शिवराज सिंह सिसोदिया ताजखेड़ी के द्वारा सोलर कार्य पूर्ण किया गया। आपने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र मे किसानो को औद्यागिक क्रांति से जोड़कर खेती को लाभ में परिवर्तन किया उसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार। क्षेत्र के अन्य किसानों को भी इसे समझना चाहिए और अपनाना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया