इंदौरः युवाओं में देशभक्ति की ज्योत जगा रही है सामाजिक संस्था सेवा सुरभि
- 225 से अधिक कार्यक्रमों में लाखों नागरिकों को वितरित किए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा, 20 से अधिक शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित इंदौर, 10 अगस्त (हि.स.)। सामाजिक संस्था सेवा सुरभि युवाओं के दिलों में देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम की ज्योत जलाने के लिए विग
सामाजिक संस्था सेवा सुरभि


- 225 से अधिक कार्यक्रमों में लाखों नागरिकों को वितरित किए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा, 20 से अधिक शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

इंदौर, 10 अगस्त (हि.स.)। सामाजिक संस्था सेवा सुरभि युवाओं के दिलों में देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम की ज्योत जलाने के लिए विगत 22 वर्षों से सतत कार्य कर रही है। मध्य प्रदेश के प्रमुख शहर इंदौर की यह संस्था राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त और 26 जनवरी के अलावा अन्य अवसरों पर भी देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करती है। सबसे बड़ा आयोजन 26 जनवरी: गणतंत्र पर सम्पन्न होता है, जिसमें एक पखवाड़ा तक सामूहिक देशभक्ति गीत प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन, युवाओं की रैली, अनाम शहीदों के नाम, मोमबत्ती प्रज्ज्वलित करना, शहीदों के परिजनों का सम्मान करना आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इस सम्पूर्ण आयोजन में प्रतिवर्ष 10 हजार से अधिक स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित आम नागरिक शामिल होते है।

सेवा सुरभि के संयोजक ओमप्रकाश नरेड़ा ने रविवार को बातचीत में बताया कि करीब 22 वर्ष पूर्व स्कूल के साथियों ने तय किया कि कुछ ऐसे अभिनव कार्यक्रम किये जाएं जिससे युवाओं के दिलों में देशप्रेम की लौ वर्षभर प्रज्ज्वलित होती रहें। इसके लिए राष्ट्रीय पर्वों को बड़े पैमाने पर मनाने का निर्णय लिया गया। श्री नरेड़ा बताते है कि हमारा समाज होली, दीपावली, रक्षाबंधन और दशहरा जैसे सामाजिक और धार्मिक त्योहार तो पूरी श्रद्धा और ईमानदारी से मनाते हैं, लेकिन वैसा उल्लास 15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस और 26 जनवरी: गणतंत्र दिवस पर नजर नहीं आता है, इसलिए राष्ट्रीय पर्वों को हर्षोल्लास के साथ मनाना शुरू किया। 15 अगस्त पर ध्वजारोहण के कार्यक्रम के साथ-साथ स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का वितरण किया जाता है। साथ ही उन्हें राष्ट्रीय पर्वों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया जाता है। 26 जनवरी: गणतंत्र दिवस पर बड़ा आयोजन झण्डा ऊँचा रहे हमारा अभियान के तहत किया जाता है। इस आयोजन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि राष्ट्रीय पर्व के एक पखवाड़ा पूर्व ही इंदौर के गांधी प्रतिमा चौराहा पर एक विशाल और सुन्दर इंडिया गेट की प्रतिकृति लगा दी जाती है। प्लायवुड और कपड़े से बनी इंडिया गेट की इस प्रतिकृति की ऊँचाई 25 फीट और चौड़ाई 18 फीट होती है। 6 फीट मोटाई इसकी दीवार होती है। इसके साथ एक शहीद स्मारक बनाया जाता है जो 2 फीट चौड़ा और 8 फीट ऊँचा होता है। यहीं पर एक मशाल चौबीसों घण्टे प्रज्ज्वलित होती है। एक पखवाड़े तक बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं से लेकर हर उम्र के नागरिक यहाँ आकर शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित करने के साथ देशभक्ति से ओतप्रौत राष्ट्रीय गीत गाते हैं। गणतंत्र दिवस के दिवस पूर्व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और आमजन अनाम शहीदों के नाम मोमबत्ती जलाकर श्रृद्धांजलि देते हैं।

नरेड़ा आगे बताते है कि इस दौरान अंतर्विद्यालयीन सामूहिक देशभक्ति गीत प्रतियोगिता से लेकर चित्रकला प्रतियोगिता कवि सम्मेलन, रैली, संगोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। प्रतियोगिता में विजेताओं को देशभक्ति से ओत-प्रौत प्रेरक पुस्तकें पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाती है। इन सबका उद्देश्य युवाओं के मन में देशभक्ति की ज्योत जलाना और उन्हें उन अमर बलिदानियों के इतिहास से अवगत कराना, जिनके कारण इस देश को अंग्रेजों गुलामी से मुक्ति मिली। सेवा सुरभि के आयोजन में विशेषकर युवावर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित होता है। और उन्हें ही केन्द्र में रखकर राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रौत कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। सेवा सुरभि ने अभी तक 225 से अधिक कार्यक्रमों के माध्यम से लाखों नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरित कर चुकी है।

नरेड़ा बताते है कि सेवा सुरभि प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पर्व की पूर्व संध्या पर एक शहीद के परिजनों को शॉल, श्रीफल, सम्मान पत्र और नगद राशि देकर सम्मानित करती है। अभी तक शहीद गौतम जैन के परिजन शहीद भीमसिंह के परिजनों सहित 20 से अधिक शहीद परिवारों के परिजनों को सेवा सुरभि संस्था सम्मानित कर चुकी है। सेवा सुरभि के इस देशभक्ति के अभियान में इंदौर पुलिस, नगर निगम, इंदौर विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन आदि संस्थाएं सक्रिय रूप से जुड़ी हुई है। राष्ट्रीय पर्वों पर बीएसएफ और बोहरा समाज का बैंड राष्ट्रीय गीतों की सुमधुर प्रस्तुति देकर इस आयोजन की गरिमा को और बढ़ा देता है। सेवा सुरभि के इस देशभक्तिपूर्ण अभियान में राष्ट्रीय कवि हरिओम पंवार, सत्यनारायण सतन, अनामिका जैन अम्बर, शैलेष लोढ़ा, प्रो. राजीव शर्मा, रंगकर्मी शेखर सेन, अशोक हांड़े जैसी हस्तियां भी अपनी प्रस्तुतियां देकर इस अभियान को आकाशीय ऊँचाई दे चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर